New Hindi Movie SHUBH RAATRI Comedy-Crime-Mystery Trailer And Music Launched Film Releasing All Over on 19th November 2021 A FILM BY RAHUL PRAJAPATI

“कर्णिका मंडल” की पहली हिंदी फिल्म “शुभ रात्री” का ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च 19 नवम्बर को होगी फ़िल्म रिलीज, कॉमेडी, क्राइम, मिस्ट्री पर आधारित नई हिंदी फिल्म शुभ रात्री” का ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च, 15 नवंबर को मुम्बई के पीवीआर जुहू में हुआ। 19 नवंबर 2021 को बड़े पर्दे पर फिल्म रिलीज होने वाली है।

सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फ़िल्म राहुल प्रजापति द्वारा निर्मित और निर्देशित है।फ़िल्म के स्टार कास्ट में गायक शाहिद माल्या और अभिनेत्री कर्णिका मंडल शामिल हैं जिन की यह पहली फिल्म है। राहुल कुमार, मेहुल भोजक, राजकुमार कनौजिया, जावेद हैदर, अनीता अग्रवाल और अपूर्व कावड़े ने भी फ़िल्म में अहम भूमिकाऐं निभाई हैं।

मशहूर संगीतकार दिलीप सेन यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, उन्होंने फ़िल्म के ट्रेलर और गीतों को पसन्द किया। इस इवेंट में गेस्ट के रूप में संगीतकार दिलीप सेन, इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर समीर मार्क, देव शर्मा, राजू रायकर, फ़ैज़ अहमद इत्यादि मौजूद रहे। यह फिल्म अभिनेता राहुल बॉस उर्फ राहुल कुमार की है। उन्होंने अपनी कमांडिंग स्क्रीन उपस्थिति के साथ, विश्वसनीय एक्शन दृश्य करके करिश्माई मौजूदगी दर्ज करवाई है। उन्होंने एक शानदार परफॉर्मेंस पेश की है और उनके पास फिल्म को अपने कंधों पर ले जाने की क्षमता है।वहीं हीरोइन कर्णिका मंडल ने फ़िल्म में आवश्यक ग्लैमर का तड़का लगाया है।

फिल्म में वह एक्शन करती भी दिख रही हैं। उनका कैमरा-फ्रेंडली लुक यह बता रहा है कि वह हर तरह की भूमिकाओं में आराम से फिट हो सकती है। कर्णिका मंडल ने म्यूज़िक अल्बम ओ सनम मेरे सनम में काम किया है जो अल्ट्रा म्यूज़िक से रिलीज हुआ है। उन्होंने वेब सीरीज, तेलगु और बंगाली फिल्मों में अभिनय भी किया है।

फिल्म निर्माता राहुल प्रजापति खुशी से झूमते हुए कहते हैं, “सिनेमा हॉलों का खुलना बिल्कुल वैसा ही था जैसे कोई वरदान मिलना। मेरी पूरी टीम यही चाहती थी कि यह बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्म है। इंतज़ार खत्म हुआ और भगवान ने हमारी प्रार्थना सुन ली है। “शुभ रात्री” एक त्योहार का धमाका है और पूरे परिवार के सदस्यों द्वारा पसंद की जाएगी।”फ़िल्म की पटकथा राजन अग्रवाल द्वारा लिखी गई है, विजय पाल द्वारा एडिटिंग की गई है, संगीत वैष्णव देवा का है। डिओपी मनोज सी. कुमार हैं। पवन मिश्रा और मुमताज निकहत ने गीत लिखे हैं। अनीस खान और पीसी ज़वेरी द्वारा कोरियोग्राफी की गई है।

मुकेश राठौड़ का एक्शन है। कार्यकारी निर्माता ऋतु मंडल, स्टिल फोटोग्राफर अशोक मेहता हैं। फ़िल्म के गाने और ट्रेलर येलो एंड रेड म्यूज़िक पर देखे जा सकते हैं।प्रचार और इसरार अहमद (स्क्रीनशॉट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप) द्वारा आल इंडिया मार्केटिंग की जा रही है।पी.आर. प्रमोशन की जिम्मेदारी डीएसए बॉलीवुड चैनल के दिव्येश सतीश अग्रवाल द्वारा निभाई जा रही है।

             

@idevsharma, @mehulbhojak23, @screenshot.digital,@ sameer_mark, @rahulbossactor, @karnikamandalactress, @entertainmentsofttouch,@dsabpllywoodchannel,@shahidmallya, @directorrahulprajapati, , @producerrahulprajapati @javedhyder,   @rajkumarkanojia,  @NewmovieShubhRaatri @hindimovieShubhRaatri,     @actorrahulkumar,  @movieShubhRaatritrailermusic, @producerdirectorrahulprajapati, @writerrajanagarwal, @musicdirectorvaishnavdeva, @editorvijalpal, , @dopmanojckumar, @lyricspawanmishra, @screenshotmediaentertainmentgroup, @dsabollywoodchannel @israrahmed @divyeshagarwal  @mumtaznikhat, @satishagarwal

Related Posts