नूर शेख स्टारर खूबसूरत म्युज़िक वीडियो “कहाँ है तू” ज़ी म्युज़िक से हुआ रिलीज़

आज का दौर खूबसूरत और स्टोरी पर आधारित म्युज़िक वीडियो का है। ऐसे माहौल में नूर शेख एक लाजवाब गीत “कहाँ है तू” लेकर आए हैं, इसे ज़ी म्युज़िक ने रिलीज़ किया है जिसे दर्शकों द्वारा काफी बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है। इसके म्युज़िक वीडियो में नूर शेख और सिनया की जोड़ी कमाल दिखाई दे रही है और दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। गाने को सोशल मीडिया पर काफी लाइक और शेयर भी किया जा रहा है, साथ ही इस सॉन्ग को लेकर श्रोताओं और दर्शकों के बड़े अच्छे कमेंट्स आ रहे हैं।

इस गाने को लक्ष्मण केरकर ने बड़ी ही प्यारी आवाज़ में गाया है, उन्होंने ही इसका संगीत दिया है।

इस म्युज़िक वीडियो की कहानी काफी अलग और अनोखी है। इस वीडियो में यह कहानी है कि कैसे कोई काल्पनिक व्यक्ति से प्यार कर बैठता है और जब कल्पना सच हो जाती है तब क्या होता है। इसका वीडियो आपके दिल को छू लेगा।

इस सिंगल का म्युज़िक अरसलान शेख और श्रेयस कांबले द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और विश्वेश वैद्य द्वारा इसे मिक्स और मास्टर किया गया है। यह म्युज़िक वीडियो गोवा की खूबसूरत लोकेशन्स में शूट किया गया है, जिसे अरसलान शेख और अर्जुन गोसावी  ने निर्देशित किया है।

वॉयेज प्रोजेक्ट्स द्वारा प्रोड्यूस किए गए इस म्युज़िक वीडियो को ज़ी म्यूजिक चैनल पर दर्शकों का खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

  

नूर शेख स्टारर खूबसूरत म्युज़िक वीडियो “कहाँ है तू” ज़ी म्युज़िक से हुआ रिलीज़

Related Posts